Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में विस्फोट की जांच में जुटी एटीएस, डीजीपी ने भी हासिल...

कानपुर में विस्फोट की जांच में जुटी एटीएस, डीजीपी ने भी हासिल की जानकारी ,चार गंभीर लखनऊ रेफर

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|फर्रुखाबाद की तर्ज पर दीपावली के ऐन मौके पर औद्योगिक महानगरी कानपुर में भी हुए भीषण विस्फोट ने हड़कंप मचा दिया है। इस घटना में घायल चार लोगों को इलाज के लिए लखनऊ भी भेजा गया है ,जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। वही इस मामले की जांच में एटीएस भी लगातार जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया घटना की वजह दोनों स्कूटी में रखे हुए विस्फोटक पटाखे माने जा रहे हैं। वहीं अधिकारियों की घटना में आतंकी साजिश से इनकार कर रहे हैं।
मेस्टन रोड पर मूलगंज के बिसातखाना में हुई इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर अधिकारी जांच में जुट गए हैं। विस्फोट इतना भीषण था की काफी दूर तक आवाज सुनाई दी है। पास की मस्जिद की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। आसपास की कई दुकानों की फाल सीलिंग भी गिर गई है।
वहीं मामले में डीजीपी राजीव कृष्णा ने पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल व अन्य अफसरों से घटना की पूरी जानकारी ली। साथ ही कई निर्देश भी दिए। डीजीपी ने फोरेंसिंक टीम को मौके से मिले नमूनों की रिपोर्ट जल्दी ही देने को कहा। वहीं एटीएस की दो टीमें लखनऊ से कानपुर पहुंचने के बादगहन जांच में जुटी हुई है। इन टीमों ने स्थानीय पुलिस की मदद से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए।
इस इस विस्फोट के मामले में पुलिस के अधिकारी हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि दिवाली के मौके पर पटाखा बनाने के लिए विस्फोटक एक साथ लाया जा रहा हो और उनमें ही धमाका हुआ है। हालांकि धमाके से आसपास की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है, ऐसे में काफी खतरनाक विस्फोटक की आशंका है।
जहां तक घटनाक्रम का सवाल है। यह घटना शाम लगभग सात बजे की है। मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार के पास बिसाती बाजार में दो स्कूटियों में धमाका तब हुआ जब बाजार में भीड़ थी और लोग खरीददारी कर रहे थे। घायलों में दुकानदारों के साथ ही कारीगर और ग्राहक भी हैं। कूड़ा बिनने वाली एक किशोरी सुहाना भी घायल हुई है जो बेकनगंज की रहने वाली है। इसके अलावा लाल बंगला निवासी 58 वर्षीय अश्विनी कुमार घायल हुए हैं जिनकी डिप्टी का पड़ाव में दुकान है और वे यहां सामान लेने आए थे।
इसी तरह से अन्य घायलों में ज्वेलरी के कारीगर 35 वर्षीय रईसुद्दीन निवासी पश्चिम बंगाल हाल पता बेकनगंज, बिसात खाना में स्पोर्ट्स उत्पाद के दुकानदार 24 वर्षीय अब्दुल निवासी बिसात खाना, बिसात खाना निवासी बैग के दुकानदार 25 वर्षीय मो. मुर्सलिन और बेल्ट व चश्मे की दुकान में काम करने वाले मीरपुर निवासी 15 वर्षीय जुबीन शामिल हैं।
जेपीसी कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार के अनुसार प्राथिमक जांच में धमाका पटाखे में होने की बात सामने आ रही है।
समाचार लिखे जाने तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस ने स्कूटी मालिक को तलाश लिया है। वह कानपुर का ही एक युवक है, जो पिता के साथ खरीदारी करने बाजार आया था। उसने पटाखे खरीद कर स्कूटी में रखने की बात कही है। संभवत: दबाव पड़ने से पटाखों में विस्फोट हुआ है। स्कूटी मालिक के पिता भी घायल हुए हैं, उनका इलाज हो रहा है। घायलों व मौके पर मौजूद रहे अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच के मुताबिक यह आतंकी घटना या साजिश नहीं है। पुलिस के मुताबिक गहन जांच लगाता जारी है ,जिससे घटना वजह जल्द ही पता चल जाएगी इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES