Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआरोपियों को पकड़कर ला रही पुलिस टीम पर हमला, दो आरोपियों को...

आरोपियों को पकड़कर ला रही पुलिस टीम पर हमला, दो आरोपियों को छुड़ा ले गए बदमाश

आरोपियों को पकड़कर ला रही पुलिस टीम पर हमला, दो आरोपियों को छुड़ा ले गए बदमाश

बूंदी।स्मार्ट हलचल/सदर थाना क्षेत्र के माटुंदा गाँव में शुक्रवार रात नकाबपोश बदमाशों द्वारा पुलिस पर हमला कर आरोपियों को छुड़ा ले जाने का मामला सामने आया है। हमलावरों के हमले में पुलिस कर्मियों के भी चोटे आई है। हमलावर एक दर्जन से ज्यादा बताए गए है। पुलिस ने बताया कि रायथल थाना क्षेत्र के नंदपुरा गांव से एक मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को तालेड़ा थाना पुलिस की टीम पकड़ कर ला रही थी। अचानक माटूंदा बड़ी नहर के पास करीब एक दर्जन हमलावरों ने लाठीयो और पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर दोनों आरोपियों को छुड़ा कर ले गए। हमलावरों ने पुलिस वाहन को भी भारी नुकसान पहुँचाया है। हमले में पुलिस टीम में शामिल दो एएसआई सहित अन्य पुलिस कर्मियों को चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। सदर थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि तालेड़ा थाना क्षेत्र के बल्ल्लोप निवासी उच्छब लाल मीणा व सुरेंद्र मीणा के विरुद्ध दिसंबर 2023 में मारपीट की धारा 326 व धारा 3 में मामला दर्ज हुआ था। दोनों तभी से फरार चल रहे थे। दोनों आरोपियों के रायथल थाना क्षेत्र के नंदपुरा गांव में होने की सूचना पर पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए तालेड़ा थाने के एएसआई बृजराज सिंह, एएसआई हरिशचंद्र शर्मा, कांस्टेबल देशबंधु व विजय सिंह निजी वाहन से आरोपियों को शुक्रवार रात को पकड़ने गए थे। यहां सदर थाना पुलिस के सहयोग से पुलिस दोनो आरोपियों को पकड़ने में सफल हो गई थी। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को निजी वाहन में लेकर तालेड़ा थाने आ रही थी। इस बीच रात्री पौने दस बजे करीब माटुंदा गांव बड़ी नहर के पास एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने लाठियों व पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते उससे पूर्व हमलावरो ने लाठियों से ताबड़तोड़ वार कर पुलिस कर्मियों को घायल कर दोनों आरोपियों को छुड़ा ले गए। हमले में पुलिस के वाहन को भी नुकसान हुआ है। हमले में घायल एएसआई हरीश शर्मा के सिर में चार टांके आए हैं। फिलहाल पुलिस कर्मियों का इलाज करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि तालेड़ा थाने में दिसंबर 2023 में बल्लोप निवासी उच्छब लाल मीणा व सुरेंद्र मीणा के विरुद्ध मारपीट की धारा 326 व धारा 3 में मामला दर्ज हुआ था। जिसकी जांच तालेड़ा पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं। उधर पुलिस टीम पर हमले के बाद जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। शनिवार दोपहर तक आरोपियों का कोई सुराग नही लग पाया था। पुलिस पर हमला कर आरोपियों को छुड़ा ले जाने के मामले में अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES