Attempt to murder cases
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा/स्मार्ट हलचल/जुरहरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार चल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के सोमवार दिनांक 01.04.2024 को जुरहरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मुकदमा नम्बर 170/23 के आरोपी नूरमौहम्मद के घर पर बैठे हुये हैं। इस सूचना पर जुरहरा थानाधिकारी मय जाप्ता के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर ग्राम कंचननेर में नूरमौहम्मद के मसकन पर पहुंचे जहां तीन चारपाईयों पर सात व्यक्ति बैठे मिले जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस टीम ने पकडकर उनका नाम व पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम दाऊद पुत्र नूरमौहम्मद जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा, हवीव पुत्र नूरमौहम्मद जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा, सरजीत पुत्र नूरमौहम्मद जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा, इमरान खान पुत्र ईशाक जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा, अफजल खान पुत्र ईशाक जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा, तारिफ पुत्र हारुन जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा व रसीद पुत्र कल्लू जाति मेव निवासी ग्राम कूवडा बास रावली थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह हरियाणा का होना बताया। जिनको जुरहरा थाना पुलिस द्वारा मुकदमे में वांछित होने पर जरिये फर्द गिरफतार किया गया है।