Homeभरतपुरमहिला शिक्षिका की हत्या की कोशिश , नाक कान गले से छीने...

महिला शिक्षिका की हत्या की कोशिश , नाक कान गले से छीने सोने के आभूषण, कार्मिकों का फूटा आक्रोश जल्द न्याय की मांग, आंदोलन का अल्टीमेटम

महिला शिक्षिका की हत्या की कोशिश , नाक कान गले से छीने सोने के आभूषण, कार्मिकों का फूटा आक्रोश जल्द न्याय की मांग, आंदोलन का अल्टीमेटम
स्मार्ट हलचल /झालावाड़ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत एवम राजस्थान समग्र शिक्षक की बैठक जिला संरक्षक समग्र शिक्षक संघ के सभा अध्यक्ष राजाराम राठौर की अध्यक्षता में सेटेलाइट हॉस्पिटल के बाहर आयोजित हुई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगाल में कार्यरत अध्यापिका चंद्रलेखा बलोत स्कूल समय पश्चात स्कूल से पैदल रोड तक जा रही थी उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला शिक्षिका पर ताबड़तोड़ लातो , घूसो से हमला कर दिया, महिला के आगे के दांत तोड़ दिए उसके पश्चात नाक, कान के टॉप्स, मंगल सूत्र , अंगूठी आदि सोने के आभूषण हत्यारे के द्वारा निकाल लिय गए जिससे महिला लहूलुहान हो गई जेसे ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा अध्यापिका को मारने के लिय रिवाल्वर या तमंचा निकाला गया उसी समय मोटर साइकल पर सवार दो व्यक्ति को देखकर लुटेरा भाग गया। यदि उचित समय पर मोटर साइकल सवार उस रास्ते से नही गुजर रहे होते तो लुटेरा महिला की हत्या कर देता।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष एवम समग्र शिक्षक संघ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवीर सिंह चौहान ने मैल द्वारा जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को लुटेरे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई हे।
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ एकीकृत जिला महामंत्री ब्रजराज सिंह ने शोएब बैठक को संबोधित करते हुवे बताया की शीघ्र ही गिरफ्तारी नही की गई तो संघ द्वारा आंदोलन, धरना, प्रदर्शन आदि करने की चरण बद्ध रूपरेखा तैयार की जायेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
एकीकृत महासंघ के जिला महामंत्री सोनू बलवानी ने बैठक में बताया की राज्य के मुख्य मंत्री, शिक्षा मंत्री , सांसद महोदय राज्य के सभी विधायकों , स्कूल शासन सचिव,उच्च शिक्षा सचिव,समेत निदेशक स्कूल एवम कॉलेज शिक्षा को भी मैल प्रेषित कर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की भांति टीचर्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने हेतु पुनः स्मरण पत्र दिया गया ।
एकीकृत महासंघ के प्रदेश खेल मंत्री कृपा शंकर शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को संघर्ष के लिए तैयार रहने के लिय पाबंद किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष समग्र शिक्षक , प्रभा सैन, महिला मंत्री रूपा शर्मा, महिला संगठन मंत्री प्रतिमा पुलक, सरवत बेगम ,श्वेता माथुर, रजनी लोकवाणी, सभा अध्यक्ष राजाराम राठौर, महेंद्र मीणा,रामकिशन रैगर, सुहास शर्मा, आदि कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES