Homeराजस्थानगंगापुर सिटीयुवक की हत्या का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

युवक की हत्या का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

सूरौठ। कस्बा सूरौठ में 21 दिसंबर को तहसील रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को घेरकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी राजवीर कोली निवासी भावली गुर्जर थाना मासलपुर से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया कि बयाना थाने के गांव कपूरा मलूका निवासी अमर सिंह गुर्जर ने सूरौठ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 21 दिसंबर को उसका 18 वर्षीय भतीजा राहुल गुर्जर गांव के निवासी वीरभान गुर्जर एवं सोनू शर्मा के साथ अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर सूरौठ आया था। कस्बा सूरौठ में तहसील रोड पर बूढंदे बाबा मंदिर के पीछे बयाना थाने के गांव रसेरी निवासी सुदामा गुर्जर, अड्डा निवासी मोनू गुर्जर, गरगरा नंगला निवासी देवेंद्र गुर्जर, मासलपुर थाने के गांव भावली गुर्जर निवासी राजवीर कोली, ताहरपुर निवासी रमन गुर्जर, आकाश गुर्जर, रवि गुर्जर सहित कई जनों ने राहुल गुर्जर एवं उसके साथियों को घेर लिया। आरोपियों ने लाठी, डंडों एवं घातक हथियारों से राहुल पर जानलेवा हमला बोल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राहुल के साथी वीरभान व सोनू बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भाग गए। जानलेवा हमले में बेहोश हुए राहुल गुर्जर को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजवीर कोली को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। आरोपी कोली की गिरफ्तारी में कांस्टेबल अमीर सिंह की विशेष भूमिका रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES