8 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक अपने ही पड़ोस में एक 8 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बालिका की आवाज सुनकर पड़ोसी ने बालिका को आरोपी के चुंगल से छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी । थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल बुधवार को सूचना मिली कि एक 8 साल की बालिका के साथ एक युवक दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ित बालिका के माता पिता से घटना की जानकारी ली। जिसको लेकर बालिका के परिजनों ने बानसूर थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक संदीप यादव को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी युवक पुलिस से बचकर आसपास ही छिप रहा था। आरोपी की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस की टीम गठित कर आरोपी युवक के दोस्तो की जानकारी जुटाई और कई जगह दबिश देकर। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।