**
*प्रशासन संभल जाए एवं भाजपा नेताओं के निर्देश पर काम करना बंद करें अन्यथा हम सड़क से लेकर न्यायालय तक जनता की लड़ाई लड़ेंगे : आंजना*
निंबाहेड़ा 13 जनवरी,2026
स्मार्ट हलचल|लोकतंत्र की आन बान शान मतदाताओं से होती है एवं यदि इस मतदाता का नाम साजिश करके सूची से हटाने का प्रयास किया जाए तो कांग्रेस पार्टी मतदाताओं की लड़ाई लड़ने से कभी पीछे नहीं हटेगी। प्रशासन भाजपा नेताओं के निर्देश पर कार्य करना बंद करें एवं मतदाताओं से उनका अधिकार छिनने का अनेतिक प्रयास न करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर न्यायालय तक जनता की लड़ाई लड़ेगी। यह कथन पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने आज निम्बाहेड़ा उपखंड कार्यालय में अपने संबोधन में कहे जहां कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भाजपा एवं प्रशासन द्वारा मिलीभगत कर की जा रही वोट चोरी के खिलाफ एकत्रित हुए थे।
नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों एवं बीएलओ पर दबाव बनाकर भाजपा विरोधी विचारधारा के मतदाताओ के नाम सूची से विलोपित करने एवं एडीएस सूची में से भाजपा समर्थित मतदाताओं के नाम पुनः सूची में जोड़ने को लेकर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है जिसके विरोध में निम्बाहेड़ा ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय से उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा।
इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी पिछले कई समय से वोट चोरी के मुद्दे को देश के समक्ष उठाते रहे हैं जिसका उदाहरण हमें निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी उपखंड में देखने को मिल रहा है जहां भाजपा नेता प्रशासन पर दबाव बनाकर मतदाताओं के नाम सूची से कटवाने का प्रयास आकर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी जनता के हितों की रक्षा हेतु सदैव लड़ती आई है। आजादी से पहले हम गोरों यानी अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते थे और अब हमें वोट चोर भाजपा से लड़ाई लड़नी है इसके लिए हमें जनता के साथ की आवश्यकता है। भाजपा निर्वाचन अधिकारियों पर दबाव बना प्रत्येक बूथ पर 30 से लेकर 75 नाम मतदाता सूची से कटवाना चाहती है ताकि आने वाले नगरी निकाय एवं पंचायती राज चुनाव में उन्हें फायदा मिल सके लेकिन यह लोकतंत्र की हत्या है क्योंकि मतदाता सूची के प्राण उसमें सूचीबद्ध हुए मतदाता ही होते है एवं यदि सूची से उसके प्राण यानी मतदाता ही छीन लिया जाएंगे तो यह सूची किस काम की।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संपत धाकड़ ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जब प्रथम ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी हो चुकी है तो उसके बाद किस आधार पर बीएलओ द्वारा प्रत्येक बूथ पर 30 से लेकर 75 मतदाताओं के नाम काटने के लिए आपत्ति फार्म स्वीकार किया जा रहे हैं यह जनता नहीं समझ पा रही है। प्रत्येक बूथ पर केवल एक-एक आदमी द्वारा इतनी बड़ी संख्या में आपत्ति फॉर्म प्रस्तुत करना भाजपा एवं उपखंड निर्वाचन विभाग की मिलीभगत को स्पष्ट इंगित करता है। जिन मतदाताओं के विरुद्ध भाजपा नेताओं द्वारा आपत्ति प्रस्तुत की जा रही है उन्हें बिना कोई नोटिस जारी किए एवं बिना उस मतदाता का पक्ष सुने उपखंड निर्वाचन अधिकारी निम्बाहेड़ा द्वारा स्वयं की डिजिटल आईडी से अपने स्तर पर ही प्रस्तुत आपत्तियों का निस्तारण करके मतदाताओं के नाम काटने की प्रक्रिया की जा रही है जो पूरी तरह से असंवैधानिक है। जबकि निर्वाचन विभाग के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी मतदाता के विरुद्ध आपत्ति प्राप्त होने पर बीएलओ द्वारा भौतिक सत्यापन करने के पक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है उसके बाद मतदाता को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष द्वारा अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया जाता है एवं यदि मतदाता द्वारा नाम जोड़े रखने को लेकर सही साक्ष्य प्रस्तुत ना किए जा सके तत्पश्चात नाम काटने की प्रक्रिया को संपादित किया जा सकता है परंतु बीएलओ ने हमें बताया है कि उन पर राजनेताओं सहित बड़े अधिकारियों द्वारा गलत भौतिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दबाव बनाया जा रहा है, साथ ही यह भी निर्देश दिए हुए हैं कि मतदाता का नाम सूची से काट दो उसके बाद अगर कोई विरोध करेगा तो पुरानी तारीखों में नोटिस प्रस्तुत कर देंगे ताकि उनकी नौकरी बची रह सके जिससे अधिकांश बीएलओ स्वयं व्यथित है क्योंकि वे इस गलत प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहते है। बीएलओ द्वारा इस प्रक्रिया में समर्थन ना करने पर भाजपा नेताओं द्वारा उनका ट्रांसफर दूरस्थ क्षेत्र में कर देने की धमकीयां दी जा रही है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा सभी राजनीतिक दलों से बूथ वार बीएलए 2 की सूची ली हुई है जिनका सहयोग लेकर बीएलओ को मतदाताओं के नाम काटने या जोड़ने हैं परंतु राजनीतिक दबाव में कार्य कर रहे बीएलए केवल भाजपा के नेताओं से ही संपर्क कर रहे है जबकि निर्वाचन विभाग के स्पष्ट निर्देश है कि प्रत्येक बूथ पर सभी राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए से चर्चा के उपरांत ही किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटा या जोड़ा जाए। अतः सभी बीएलओ को निर्देश दिए जाएं कि वह राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए 2 से संपर्क करके ही प्रक्रिया को संपादित करें। साथ ही एसआईआर की ड्राफ्ट सूची में एडीएस सूची में सम्मिलित ऐसे मतदाता जो मौके पर अनुपस्थित थे या स्थाई रूप से अन्यत्र निवास करने लगे है को मतदाता सूची से विलोपित किया गया है परंतु भाजपा नेताओं द्वारा बीएलओ पर दबाव बनाकर एडीएस सूची में से भाजपा समर्थित मतदाताओं के नाम बिना बिना कोई वास्तविक दस्तावेज संलग्न किए पुनः अंतिम मतदाता सूची में जोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है जो पूरी तरह अनैतिक एवं असंवैधानिक है।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झवर ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनाव हेतु मतदाता सूची तैयार की जा रही है उसे एसआईआर के बाद जारी होने वाली अंतिम मतदाता सूची के आधार पर तैयार ना किया जाकर जनवरी 2025 की मतदाता सूची को आधार मानकर वार्डवार मतदाता सूची बनाई जा रही है जो एसआईआर की पूरी प्रक्रिया पर ही पानी फेर रही है। केंद्रीय निर्वाचन विभाग द्वारा अरबो रुपए खर्च करके एसआईआर प्रक्रिया संपादित की गई है तो उस मतदाता सूची का उपयोग ना करके क्यों पुरानी मतदाता सूची के आधार पर नवीन वार्डों की मतदाता सूची बनाई जा रही है यह समझ से परे है।
जिला कांग्रेस महासचिव गोपाल आंजना ने आरोप लगाया कि निर्वाचन विभाग में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से सक्रिय संबंध रखने वाले दो लोगों जिनकी सिफारिश स्वयं स्थानीय विधायक श्रीचंद्र कृपलानी ने की है को उपखंड निर्वाचन विभाग के कार्यालय में लगाया हुआ है जिनके नाम रमेश वैष्णव एवं अभिषेक भारद्वाज है, जो स्वयं निर्वाचन कार्यालय में बैठकर प्रति बूथ से काटे जा रहे नामों की सूची तैयार कर रहे हैं। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य संजय सुराणा, विनोद नागोरी एवं जगदीश माली सहित अन्य भाजपा नेता लगातार निर्वाचन विभाग के कार्यालय में आकर इस प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। यह सारी गतिविधियां निर्वाचन कार्यालय में स्थापित सीसीटीवी कैमरा में दर्ज है आप चाहे तो पिछले 30 दिनों के सीसीटीवी फुटेज मंगवाकर हमारे आरोप की जांच करवा सकते हैं।
नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी ने कहा कि जब अभी 2 माह पूर्व ही सभी बीएलओ ने घर-घर जाकर एसआईआर के फार्म भरवाए थे, यानी हर बलों ने प्रत्येक मतदाता के जीवित/उपस्थित होने का भौतिक सत्यापन कर लिया था तो अब उन्हीं बीएलओ द्वारा केवल राजनीतिक एवं बड़े अधिकारियों के दबाव में आकर मतदाताओं के नाम काटने या स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है जो अनुचित है। निर्वाचन विभाग के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी मतदाता का नाम स्वयं उसके अथवा उसके परिजनों की सहमति के किसी अन्य बूथ में स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। परंतु यह देखने में आया है कि भारतीय जनता पार्टी के बीएलए द्वारा प्रत्येक बूथ से कई लोगों के नाम अन्य बूथ पर स्थानांतरित करने के लिए आवेदन दिए जा रहे हैं और बीएलओ द्वारा भी आंख बंद करके इन फॉर्म को स्वीकार कर एक विचारधारा के मतदाताओं को चिन्हित कर एक ही बूथ में स्थानांतरित किया जा रहा है ताकि नगर निकाय/पंचायती राज चुनाव में एक विचारधारा के मतदाताओं को कुछ ही वार्ड ने समाहित करके चुनाव को भाजपा के पक्ष में प्रभावित किया जा सके जो अनैतिक है।
पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद शिब्बी ने कहा कि निर्वाचन विभाग के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी राजनीतिक दल को फोटो युक्त मतदाता सूची उपलब्ध नहीं करवाई जानी चाहिए परंतु उपखंड निर्वाचन अधिकारी निम्बाहेड़ा ने भाजपा को फोटो युक्त मतदाता सूची पेन ड्राइव के माध्यम से उपलब्ध करवाई है जिसका उपयोग भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्म/जाति/उम्र के आधार पर मतदाताओं की पहचान कर उनके नाम मतदाता सूची से कटवाने हेतु फॉर्म भर रहे हैं। फोटो युक्त मतदाता सूची उपलब्ध करवाए जाने की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है जिसके जांच आप द्वारा की जा सकती है।
विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत आंजना ने कहां की राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त से हमारा निवेदन है कि उपखंड निर्वाचन कार्यालय निम्बाहेड़ा में चल रही अनैतिक गतिविधियो, मतदाताओं के नाम काटे जाने की साजिशों सहित निर्वाचन विभाग के कार्यालय को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के रूप में परिवर्तित कर देने की जांच करवा लोकतंत्र में जनता की आस्था को कायम रखा जाए। साथ ही हर राजनीतिक दल के साथ समान व्यवहार कर किसी एक राजनीतिक दल को अनैतिक लाभ पहुंचाने के कृत्य पर लगाम लगाई जाए।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना,कोषाध्यक्ष मनोज पारख, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव भोपराज टांक, मनोहर सिंह मीणा, रामगोपाल वैष्णव, सचिव नुसरत खान, रामेश्वर सालवी, आईदान गड़वी, ज़िला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सोलंकी, नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी,मुस्लिम वक़्फ़ कमेटी के सदर सलीम चाचा, सचिव खलीक खान,ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोमिल चौधरी,नगर सेवादल के मुख्य संगठक दिनेश गुप्ता, ब्लाक सेवादल मुख्य संगठक उदित मीणा,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रोमी पोरवाल, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश साहू, विधानसभा एन एस यू आई अध्यक्ष दीपक धाकड़,एन एस यू आई ब्लाक अध्यक्ष भंवर सिंह शक्तावत, नगर एन एस यू आई अध्यक्ष दीपक सेन, किसान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अंकित जाट, कांग्रेस ओबीसी विभाग अध्यक्ष मुकेश माली, कांग्रेस एस सी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष ललित पहाड़िया, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, विक्रम अहीर,सूर्य प्रकाश सोलंकी, आजाद बापू, कमलेश धाकड़, गुलाब धाकड़ एवं नगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मुकेश मेघवाल, फ़हीम खान बक्सी, महासचिव ओम प्रकाश शर्मा, मोती पुरस्वानी, समुद्रसिंह गुंडूसुर, नितिन नागौरी, दिग्वेंद्र प्रताप सिंह जादौन, सचिव श्यामदास बैरागी,ब्रह्मलाल उपाध्यक्ष, राजेश बोड़ाना,अबरार अहमद, धीरज नगरिया, आशीष अग्रवाल प्रवक्ता रवि जाजपुरा,नितेश लोट, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान,नगर कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्नी देवी तेली,लक्ष्मीनारायण चौहान,अमजद खान, पूर्व नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हाजी जाहिद खान,आई टी सेल संयोजक मोहम्मद अली मंसूरी, पालिका के पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, उदयराम पहाड़िया, हाजी मोहम्मद इशहार खान,शांतिलाल लाडना, राजेश सांड, जावेद खान,अतीक खान,खेमराज मेघवाल, मुफीद खान,रामचंद्र बामणिया एवंपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी,पूर्व सरपंच तुलसीराम धाकड़, सरपंच ईश्वर मीणा,गजेंद्र पालीवाल, देवीलाल मीणा,रामेश्वर धाकड़,गीता लाल धाकड़,उदयलाल भील, प्रहलाद गुर्जर, एवं सी पी चारण, प्रदीप मदानिया, यू एस शर्मा, मांगीलाल बामणिया,बाबू खान मेव, शंकर लाल जाट, अभय बाफना, सुरेश मीणा,रमेश सेन फिरोज खान, भेरूलाल रेबारी, उप सरपंच शंभुलाल कुमावत, मुकेश पारख,कमलेश दायमा, नितेश आंजना,मुकेश सेन, ललित सालवी,हरिप्रकाश तेली, गोविंद किर, किशोर शर्मा,नाथूलाल जटिया,राजेश अस्तौलिया, विकाश धाकड़, शोभालाल पुरबिया, संजय उपाध्यक्ष,समरथ रैगर,रमेश चंद्र खटीक, दिलखुश मीणा,रोहित राठौर, प्रहलाद खटीक, सोहनलाल धाकड़, दिनेश धाकड़, इमरान खान, बंटी मीणा, हितेश भराडीया, मुकेश धाकड़,अनिल प्रजापत, उबैद खान, मोहन डांगी, मनोहर सिंह,रामनारायण जाट, नरेंद्र सरगरा दिनेश गायरी, गेहरीलाल रैगर, गोपाल जटिया, भंवर लाल रैगर, पवन गुर्जर, राजू रैगर, नाथूलाल रेबारी, भेरूलाल रेबारी, लक्ष्मण दास बैरागी, कालूलाल रेबारी, देवीलाल धाकड़, राजेश चारण अर्जुन धाकड़, राजेंद्र चारण, रतन गायरी, आजाद गोरी, किशोर पाटीदार, सुनीत जाट, विजय सिंह जाट, रतन मेघवाल, अरविंद अहीर, पारस जाट, देवीलाल धाकड़, सिद्धार्थ साहू,धर्मेंद्र लक्ष कार, प्रीतेश जैन, रामलाल अहीर, निर्भय राम जाट, महेश नाथ, उदयराम धाकड़, बबलू गायरी, आशीष टांक, करण जीनगर, आदित्य पहाड़िया, पुखराज पालेचा, रमेश धाकड़, प्रहलाद धाकड़, किशन चारण,करणी दान चारण, लक्ष्मण दान चारण, गोवर्धन दान चारण, अनिल, शंकर बंजारा, रामेश्वर लाल पटेल, रतन पटेल, लालचंद धाकड़, दीपक दुबे, प्रसन्न डोसी, मांगीलाल धाकड़, फूलचंद तेली, करण सिंह आंजना, सेद रोज़ खान, बद्रीलाल पुरबिया, सुखलाल पुरबिया, बाबू धाकड़, भरत धाकड़, भरत किर, पूरण किर, सूरज किर, शंभुलाल बलाई, कोमल कछावा, दीपक जाट, प्रहलाद धाकड़, गोपाल दिवान, दिलीप मेघवाल,सत्यनारायण धाकड़, नफीस खान, ललित सिंह राठौड़, मोहित राठौड़, विनय पटेल, राहुल पाटीदार, गोपाल जनवा, मुकेश जाट, प्रियांशु सोनी, कपिल मुलानी, रोहित जाजू, परमवीर सिंह, मयंक चावला, गणपत आंजना, हर्षित सेन, रफीक मोहम्मद, बापूलाल गायरी, सूरज मीणा, इदरीस गौरी, कमल मीणा प्रहलाद सालवी, सोहन गुर्जर, रामस्वरूप जाट, नाथूलाल रैगर, कैलाश रैगर, सरपंच मानसिंह सेफुद्दीन बोहरा, चंपालाल धाकड़, कान जी धाकड़, भगवान लाल सुथार, हीरालाल धनगर, नेत्रपाल सिंह, कैलाश धाकड़, केसरीमल मीणा, अनिल सेन गोटी लाल, किशन मेघवाल, घीसा दास,रामनारायण शर्मा, रंगलाल मेघवाल, मुकेश सेन
एवं कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन जनप्रतिनिधिगण अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण गणमान्यजन एवं नगर के आमजन व मीडियाकर्मी उपस्थित थे।


