काछोला 7 सितम्बर -स्मार्ट हलचल/कस्बे की स्कूल में आज बच्चों द्वारा बनाई गई भगवान गणेश जी की कलाकृति की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रोग्राम की शुरुआत थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।बच्चों ने आटे से मिट्टी से पेड़ की पत्तियों से छोटे छोटे पत्थर को जोड़कर और क्ले द्वारा गणेश जी की प्रतिमा का सुंदर प्रतिमा बनाई थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी द्वारा उन प्रतिभाओं में से प्रथम द्वितीय व तृतीय बनाई गई प्रतिमा का चुनाव कियाम जिसमें प्रथम पुरस्कार सिद्धांत सोनी, द्वितीय पुरस्कार आराध्या सोडानी तथा तृतीय पुरस्कार वैदिक मालू को दिया गया। बच्चों ने अपने डांस का परफॉर्मेंस भी किया प्रोग्राम में गोपेश कुमार, प्रीतम कुमार स्वर्णकार मोनिका सोनी तथा समस्त ब्रेन वैली स्टॉफ़ मौजूद थे।