अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल|ब्यावर स्थानीय आशापुरा माता धाम में पौष माह के देवप्रिय उत्सव पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन कल आगामी 21 दिसम्बर, रविवार को दोपहर 2:30 बजे से सांध्य आरती तक कृष्णचंद जी लढ़ा व नारायण जी सोनी के सौजन्य से धूम धाम के साथ मनाया जाएगा |इस दौरान माँ आशापुरा के मनमोहक श्रृंगार के साथ-साथ मंदिर परिसर में सुमधुर भजन संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें सेंकड़ों भक्तगणों की उपस्थिति रहने वाली है | इस महोत्सव के निमित्त मंदिर परिसर को आकर्षक और नयनाभिराम रूप से सजाया गया है |
इस महोत्सव में विख्यात और हम सभी के चिरपरिचित भजन गायक भागचन्द सोलीवाल द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें उनके साथियों द्वारा सुमधुर भजनों की एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी |
मंदिर समिति सभी भक्तगणों से अनुरोध करती है कि माँ आशापुरा ओर पंचमुखी बालाजी महाराज को हलवा ओर बड़े का भोग लगाने अधिकाधिक संख्या में आप सपरिवार पधारें और इस उत्सव का आनन्द लेकर माँ आशापुरा व पंचमुखी बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेकर धर्मलाभ प्राप्त करें |


