Homeराज्यउत्तर प्रदेशहॉकी के हीरो बने अतुलदीप, नेशनल गेम्स में रजत और हीरो लीग...

हॉकी के हीरो बने अतुलदीप, नेशनल गेम्स में रजत और हीरो लीग में जीता स्वर्ण

वाराणसी।स्मार्ट हलचल| लक्ष्मणपु भोजूबीर निवासी एवं पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अतुलदीप ने अपने दमदार प्रदर्शन से एक बार फिर जिले और रेलवे का नाम रोशन किया है। उन्होंने 28 दिसंबर 2024 से 1 फरवरी 2025 तक उड़ीसा के राउरकेला में आयोजित हीरो हॉकी लीग प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से रार्ह बंगाल टाइगर्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रार्ह बंगाल टाइगर्स और हैदराबाद तूफान के बीच खेला गया था, जिसमें शानदार खेल दिखाते हुए उनकी टीम विजेता बनी।

अतुलदीप की सफलता यहीं नहीं रुकी। उन्होंने इसके बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक चले 38वें नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश की हॉकी टीम की ओर से खेलते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की टीमें आमने-सामने थीं, जहां कड़ी टक्कर के बाद यूपी की टीम को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। हालांकि, अतुलदीप के प्रदर्शन की जमकर सराहना हुई।

उनकी इस उपलब्धि पर वाराणसी मंडल के अधिकारियों ने गर्व जताया। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर अतुलदीप को बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि अतुलदीप पिछले नौ वर्षों से भारतीय रेलवे और उत्तर प्रदेश की हॉकी टीम की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और हर साल मेडल जीतकर रेलवे और प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। वाणिज्य विभाग में कोरियर पद पर कार्यरत इस खिलाड़ी ने अपनी मेहनत और लगन से खुद को साबित किया है। उनकी उपलब्धियों की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES