भजन गायक ताराचंद चेजारा, हरीश शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों से माध्यम से माँ भगवती को रिझाया
लक्ष्मणगढ़ – (सीकर) -: स्मार्ट हलचल|शारदीय नवरात्रि के प्रारंभ से ही संपूर्ण कस्बा भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ हैं। वही कस्बें में अलग-अलग स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी बीच कस्बें के सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद चेजारा के निवास स्थान पर मां भगवती की पूर्ण श्रद्धा के साथ विशेष पूजा अर्चना एवं आराधना की जा रही हैं। यह आयोजन निरंतर आठ वर्षों से जारी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड न.25 में केशरी नंदन बालाजी के पीछे स्थित ताराचंद चेजारा के निवास स्थान पर सप्तमी के दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भजन गायक ताराचंद चेजारा व हरीश शर्मा के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति से माँ भगवती को रिझाया गया। भजन संध्या की विधिवत शुरुआत माँ भगवती जी के दुर्गा चालीसा पाठ व भगवान गणपति जी को मनाकर की गई। इसके ततपश्चात अगली कड़ी में माँ अम्बे की मूल भवानी शरणा तेरा हैं, कीर्तन की हैं रात बाबा आज थान आनो हैं, देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ, मनड़ा रे जे तू बालाजी न ध्याव कष्ट तेरा सगला कट ज्याव, सत्यम शिवम सुंदरम, धरती धोरा जी जैसे शानदार प्रस्तुति के माध्यम से वातावरण आनंदमय हो गया। कार्यक्रम में अंकित खाटूवाला के द्वारा भी भजनों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में ढोलक वादन में राजकुमार शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। इस दौरान श्रोता झुम उठें। इस अवसर पर सुमित्रा देवी, संगीता चेजारा, नेहा, मोहिनी, नवीन चेजारा, अमित पारीक, हेमंत पाराशर, चंदन पुजारी सहित भक्तगण मौजूद रहें।


