कैलाश चौहान
स्मार्ट हलचल/जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा शुक्रवार को प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा की बैठक लेते हुए शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनीता, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, हंसराज राठौड़, सुनिता चारण, किरण सिंगारिया, प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, पुलिस निरीक्षक जोगेन्द्रसिंह चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक योगेश गहलोत मौजूद रहे।
बैठक में आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा प्राधिकरण योजनाओं एवं क्षेत्राधिकार में अवैध, अनाधिकृत निर्माणों एवं सरकारी भूमियों पर हो रहे अतिक्रमणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण में दर्ज प्रकरणों, लम्बित प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर प्रवर्तन शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा जोनवार प्रभारी अधिकारीगण को प्राधिकरण योजनाओं में आरक्षित भूमियों पर किए अतिक्रमणों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करते हुए भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार आयुक्त चौधरी द्वारा बैठक में प्राधिकृत अधिकारियों को अपने-अपने जोन क्षेत्राधिकार में नियमित तौर पर निरीक्षण कर प्राधिकरण के लैंड बैंक का ख्याल करने एवं अवकाश के दिनों में होने वाले अतिक्रमणों पर विशेष ध्यान रख निरन्तर कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।