भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के सभी ऑटो रिक्शा पर ड्राइवर की जानकारी वाला पहचान स्टीकर लगाने की मांग समाज सेवी मोहम्मद हारून ने जिला कलेक्टर से की है और एक पत्र प्रेषित किया है । जिसमे बताया की भीलवाड़ा शहर में प्रतिदिन लगभग 5000 से 6000 तक ऑटो रिक्शा संचालित होते हैं। इन ऑटो रिक्शाओं का उपयोग आमजन, विशेषकर महिलाएँ, छात्र-छात्राएँ एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में करते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह बेहद जरूरी है की प्रत्येक ऑटो रिक्शा पर एक पहचान स्टीकर लगाया जाए, जिसमें निम्न विवरण स्पष्ट रूप से अंकित हो ऑटो ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता, ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर । इससे यात्रियों को सुरक्षा का भाव प्राप्त होगा एवं किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना की स्थिति में पहचान एवं संपर्क में आसानी होगी। भीलवाड़ा जिले में पहले भी अनेक सराहनीय कार्य हुए हैं। उसी श्रृंखला में यह पहल भी शहर की सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रिक्शा यूनियन / परिवहन विभाग / ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से एक मीटिंग आयोजित कर यह अभियान प्रारंभ करे । यह कदम भीलवाड़ा को एक सुरक्षित और अनुशासित शहर बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।


