पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । करेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ऑटो में लहसुन की ओट में तस्करी कर ले जाया जा रहा 378.98 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब्त डोडा-चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 56 लाख रुपये बताई है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध मादक पदार्थों के परिवहन की रोकथाम के लिए जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया। एएसपी रोशन पटेल व डीएसपी आसींद हेमंत कुमार के सुपर विजन में करेड़ा थाना प्रभारी अर्जुन लाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इसी के तहत करेड़ा पुलिस ने थाना सर्किल के गंगापुर चौराहा पर नाकाबंदी की। इस दौरान रायपुर से करेड़ा की ओर आते एक टेंपो को रोका और उसे चेक किया तो उसमें लहसुन के छायाचित्र बने कागज के 59 कार्टून में लहसुन की ओट में अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने डोडा-चूरा का वजन करवाया जो 378.98 किलो ग्राम पाया गया। पुलिस ने डोडा-चूरा सहित टेंपो को जब्त कर तस्कर राजवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया। यादव के खिलाफ पुलिस ने 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपित राजवीर यादव 41 पुत्र भादर यादव पंजाब के मोगा जिले के निहालसिंह थाना मंडी का निवासी है।
नीमच से खरीदा था मादक पदार्थ
आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया की उसने यह मादक पदार्थ नीमच में देवी लाल बंजारा से खरीदना बताया। इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ जितेंद्र कुमार (विशेष योगदान), पुखापुरी, रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, चालक कैलाशचंद्र, केशव (विशेष योगदान) शामिल थे।