भगवानपुरा । भगवानपुरा कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किचन गार्डन में अचानक 2 सांप देखते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया संस्था प्रधान संत्रीका मीणा ने पंचायत प्रशासन को दूरभाष पर सूचना दी मौके पर पंचायत सचिव मुकेश गुर्जर एवं उपसरपंच पंकज शर्मा मौके पर पहुंचे और गांव के मगना कालबेलिया को बुलाकर सांप को पकड़वाया एक सांप भाग गया और एक को जंगल में छुड़वाया गया । इसके पश्चात सभी ने राहत की सांस ली ।