भीलवाड़ा। बडलियास थाना पुलिस ने बडलियास सर्कल मे डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध खनिज बजरी परिवहन करते हुए 7 ट्रैक्टर व ट्राॅली को जब्त किया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार अवैध बजरी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन और वृताधिकारी बाबुलाल विश्नोई माण्डलगढ के सुपरविजन में महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बडलियास के नेतृत्व में टीम गठित की गई।19.11.2025 को थाना सर्कल मे अवैध खनन की निगरानी व गश्त के दौरान गांव रेण, आकोला व गेगा का खेडा बनास नदी से 7 ट्रेक्टर को जप्त कर खनिज अभियन्ता को भी सुचित किया और मामला दर्ज किया गया। टीम में महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. थानाधिकारी थाना बडलियास सुनील कुमार हैडकानि, ऋषिराज हैडकानि, शैतान सिंह, विजय विक्रम सिंह, विनोद कुमार, बाबू लाल, अशोक महिया, ओमप्रकाश कुमार डीएसटी टीम, अशोक कुमार कडवा डीएसटी टीम, गोपाल कुमार डीएसटी, राकेश कुमार डीएसटी टीम, कन्हैया लाल, शंकर लाल, कमल कुमार कानि शामिल थे ।


