Homeभीलवाड़ाअवैध बजरी दोहन पर पुलिस ने कसी नकेल,38 वाहन जप्त

अवैध बजरी दोहन पर पुलिस ने कसी नकेल,38 वाहन जप्त

मुकेश खटीक

मंगरोप।जिले की पुलिस ने राजस्थान में अवैध बजरी दोहन को लेकर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई को मंगरोप थाना क्षेत्र के कलुंदिया गांव में अंजाम दिया हैं।बनास नदी में अवैध बजरी दोहन कार्रवाई के बाद से ही प्रदेश भर के माफियाओं में खलबली मच गई है।आपको बता दे कि आईपीएस(प्रोबेशनर)जतिन जैन ने शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये बजरी के अवैध कारोबार में लगे 7 पोकलेन मशीन,2 जेसीबी,7 ट्रेलर,14 डम्पर,2 ट्रैक्टर,2 लग्जरी कार,4 मोटर साइकिल सहित करीब 38 वाहन जप्त किए है।कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को देखते ही कुछ वाहन चालक बजरी खाली करके भागने लग गए थे।जिन्हें घेरा डालकर पकड़ा गया।मौके से कुछ लोगों को डिटेन किया गया है।अचानक पुलिस की कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं।वहीं लोगों ने आरोप लगाया है कि आईपीएस अधिकारी ने कई दिनों से घरों के बाहर खड़े हुए वाहनों को भी कार्यवाही के अधीन डिटेन किया है।लोगों ने कार्यवाही की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।सूत्रों की माने तो अवैध बजरी दोहन पर राजस्थान में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई मंगरोप थाना क्षेत्र में हुई हैं।इस कार्रवाई ने बजरी माफियाओं की नींद उड़ाकर रख दी है।पुलिस ने बताया कि मंगरोप थाना क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी से अवैध बजरी दोहन की लगातार शिकायते मिल रही थी।आईपीएस(प्रोबेशनर)जतिन जैन ने शनिवार सुबह करीब पांच बजे मय टीम के कलुंदिया क्षेत्र स्थित बनास नदी में दबिश दी।जहांपर नदी से बजरी माफिया अवैध दोहन कर रहे थे।आईपीएस के साथ टीम को देखकर कई माफिया मौके से भाग निकले जबकि दो से तीन लोगों को मौके पर ही डिटेन कर लिया गया।आईपीएस जैन ने मय टीम के कार्रवाई करते हुये बजरी दोहन में जुटे 7 पोकलेन मशीन,2 जेसीबी,7 ट्रेलर,14 डम्पर,2 ट्रैक्टर,2 लग्जरी कार,4 मोटर साइकिल सहित करीब 38 वाहन जप्त किए है है।आईपीएस की सूचना पर डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नोई सहित हमीरगढ़ व मंगरोप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।बनास नदी में वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई करीब चार घंटे चली।अचानक हुई कार्रवाई की खबर बजरी माफियाओं तक पहुंची तो उनमें अफरा-तफरी मच गई।कार्रवाई के बाद बजरी माफिया नदी क्षेत्र छोडकर गायब हो गए।पुलिस सभी वाहनों को डिटेन करके थाने ले आई।थाना परिसर में पर्याप्त जगह नहीं होने पर सभी जप्त वाहनों को थाने के सामने खाली मैदान में खड़े करवाए गए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES