अजीज भाटी
रोपां 23 अगस्त । पारोली थाना क्षेत्र के दांतड़ा बिशनिया रोड़ पर बुती के पास गुरुवार देर रात्रि को पारोली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे 3 ट्रेलर पकड़े साथ ही तीन बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया । पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर पारोली पुलिस ने गश्त के दौरान दांतड़ा बिशनिया रोड़ बुती के पास कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे 3 ट्रेलर को पकड़कर थाने में लाकर खड़ा किया तथा रतीलाल गुर्जर, राजकुमार जाट और सुभाष जाट को गिरफ्तार किया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। वहीं इस कार्यवाही से बजरी माफियाओ में हड़कंप मच गया। इस महीने पारोली पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्यवाही की ।


