काछोला- काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी, व पारोली थाना प्रभारी, प्रभाती लाल मीणा द्वारा अवैध बजरी स्टॉक को खुर्द बूर्द किया गया । कार्यवाही मंगलवार देर शाम की गई। जिसको लेकर बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। बनास नदी में बजरी के अवैध स्टॉक के मामले में कार्यवाही में काछोला व पारोली थाना प्रभारी के साथ तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। बजरी माफिया द्वारा बनास में अलग-अलग जगह पर बजरी का भारी मात्रा में अवैध स्टॉक कर रखा है इस मामले को लेकर दोनों थाना प्रभारी व तहसीलदार द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई जिससे बजरी माफिया में हड़कंप मच गया। काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि पुलिस बजरी माफिया पर लगातार कार्यवाही कर रही है जहां-जहां अवैध बजरी स्टॉक नदी मैं चल रहे हैं उन पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही बजरी माफिया पर कार्यवाही में हमारे साथ पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा व उनकी टीम, तहसीलदार, के साथ बजरी माफियाओ पर कार्यवाही की जा रही है ।