अजीज भाटी
रोपा । अवैध रेत के खिलाफ पारोली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरी का स्टॉक जप्त किया । पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सर का खेड़ा में सूचना मिली कि देवनारायण मंदिर के निकट में रेत माफियाओं ने अवैध रेत का स्टॉक लगा रखा है मौके पर पहुंचे तो करीब 1500 टन रेत मौके पर मिली जिसकी सूचना माइनिंग विभाग को दी वही माइनिंग विभाग ने रेत को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की ।