जहाजपुर, पेसवानी। थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ट्रैक्टर को डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा करवाया है। सीआई राजकुमार नायक ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बजरी का परिवहन करता मिला। पुलिस ने ट्रैक्टर को तत्काल रोका और जब दस्तावेजों की जांच की गई तो चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया और मामले की सूचना माइनिंग विभाग को दे दी गई है। अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की ओर से अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।