विक्रम सिंह
काछोला । क्षेत्र में अवैध बजरी दोहन पर अंकुश लगाने के लिए काछोला थाना पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है इसी क्रम में सोमवार को थाना क्षेत्र के नाहरगढ़ के निकट अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्त के दौरान नाहरगढ़ के पास से गुजर रहे एक संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया जांच में वाहन में अवैध बजरी भरी पाई गई, जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही कब्जे में लेते हुए थाने पर लाया गया शर्मा ने बताया कि अवैध बजरी दोहन व परिवहन पर सख्त रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जब्त वाहन के चालक पर खनन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी परिवहन में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।


