अजीज भाटी
रोपा। क्षेत्र के पारोली थाना पुलिस ने रात्रि में नाका बंदी के दौरान बजरी से भरे ट्रैलर को पकड़ा जिसमें बजरी भरी हुई थी । पारोली थाना प्रभारी भवर लाल मीणा ने बताया कि रात्रि में पुलिस थाने के दीवान रामबाबू व कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने नाका बंदी के दौरान ट्रेलर को रुकवाया जिसमें बजरी भरी हुई थी जिसको थाने में लाकर खडा कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तथा माइनिंग विभाग को सूचना दी गई।


