पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद देश और प्रदेश में सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। इसी के तहत भीलवाड़ा में भी आज मंगलवार को सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। इसके तहत भीलवाड़ा शहर में व्यापारियों के यहां डाउटफुल बांग्लादेशियों की सूचना पर पुलिस ने कई दुकानों पर पड़ताल की और डाउटफुल लेबर की आईडी और मोबाइल डिटेल चेक की गई।
शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र स्तिथ सर्राफा बाजार में पुलिस को बांग्लादेशी लोगों के मूवमेंट की शिकायत के बाद सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर की अगुवाई में भीमगंज थाना पुलिस की टीम सर्राफा बाजार में पहुंची और इनके डॉक्यूमेंट चेक किए गए। सर्राफा बाजार में कई बंगाली कारीगर जेवराती काम करते हैं
डिप्टी सिटी मनीष बड़गुर्जर ने मंगलवार शाम करीब 6 बजे बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में शहर में अवैध रूप से जो बांग्लादेशी रहे हैं, उनका तलाशी अभियान चलाया गया है। इसमें हम मीडिया के माध्यम से जनता से अपील करना चाहते हैं कि जो लोग भी अवैध रूप से भीलवाड़ा में रह रहे हैं वे उनके एरिया के बीट कॉन्स्टेबल के जरिए थाने में आकर की सूचना इसकी दे।
इनके जो भी व्यापारी संगठन है चाहे वो सर्राफा हो या कोई और दूसरे संगठन है उन सब से संपर्क किया है। इनके अध्यक्ष से बातचीत की गई है। जो टेंट हाउस वाले हैं, या जो होटल कर्मचारी है, रेस्टोरेंट ढाबा इनके मालिकों के नंबर लिए हैं और उनके यहां पर कई डाउटफुल लोग भी यहां पर कर्मचारी हैं जिनकी डिटेल इनफॉरमेशन नहीं है। उनकी आईडी चेक की जा रही है उनके मोबाइल चेक किए जा रहे हैं और जो अवैध रूप से रह रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
इस दौरान सर्राफा बाजार में बड़ी संख्या में व्यापारी इकट्ठा हुए और उन्होंने पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया। व्यापारियों का कहना है कि इस प्रकार से अवैध रूप से रहने वालों की समय-समय पर चेकिंग की जानी चाहिए। हम लोग भी उनके आईडी और डिटेल चेक करते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा इस तरीके से जो अभियान चलाया गया है, वह काफी सराहनीय अभियान है।