Homeभीलवाड़ाअवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार,पहले भी 6 मामले में विचाराधीन

अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार,पहले भी 6 मामले में विचाराधीन

मुकेश खटीक

मंगरोप।हमीरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।सोमवार को थानाधिकारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हमीरगढ़ के शनि महाराज चौराहा पर नाकाबंदी की इस दौरान एक व्यक्ति अंडरब्रिज रोड की ओर से आता दिखाई दिया।सामने पुलिस जीप और तैनात पुलिस बल को देखकर वह घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से जाने लगा।पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया।पूछताछ में उसने अपना नाम संजय उर्फ संजु पिता मांगीलाल माली उम्र 37 वर्ष,निवासी माताजी रोड,हमीरगढ़ बताया।तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई।उसके पास हथियार का कोई वैध लाइसेंस मिला इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।उसके खिलाफ थाना हमीरगढ़ में प्रकरण संख्या 68/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।गिरफ्तार संजय माली का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है।उसके खिलाफ थाना हमीरगढ़ में पहले से छह मामले दर्ज हैं।इनमें धारा 341,323,147,149,379,120 बी,4/21 एमएमडीआर एक्ट,78(2),79,308(3) बीएनएस,126(2),115(2) जैसी धाराएं शामिल हैं।एक मामले में वह दोषमुक्त हुआ है।बाकी सभी प्रकरणों में ट्रायल या अनुसंधान जारी है।पुलिस टीम में थानाधिकारी संजय गुर्जर,हैडकांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह,कांस्टेबल ललित कुमार और कृष्ण कुमार शामिल रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES