अजीज भाटी
रोपा। पारोली थाना क्षेत्र मे अवैध गार्नेट के खिलाफ पारोली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया कि अवैध गार्नेट के खिलाफ कार्यवाही करते हुए काटीं गांव के निकट अवैध गार्नेट खनन को लेकर चार सेपरेटर मशीन को जप्त कर पारोली थाने में लाया गया । वहीं इस कार्यवाही से अवैध गार्नेट निकालने वालों में खलबली मच है ।