अजीज भाटी
रोपा। पारोली थाना क्षेत्र में अवैध लाल रेत गार्नेट के खिलाफ पुलिस व माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई पारोली थाने के एएसआई मदन लाल वैष्णव ने बताया कि मंगलवार को पुलिस व माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई अलग-अलग जगह पर दबिस देकर कार्रवाई की गई जिसमें दातड़ा के भीड़ में से लाल रेत गार्नेट की एक ट्राली को जप्त किया वही पारोली पंचायत के ग्राम केसरपुरा के जंगल में एक सेपरेटर मशीन को जप्त कर पारोली थाने में लाया गया।