एक और मुख्य आरोपी फरार,पुलिस द्वारा तलाश जारी है
किशन वैष्णव
शाहपुरा@ 29 अगस्त को अवैध गोवंश परिवहन कर ले जा रही पिकअप की सूचना पर फुलिया कलां पुलिस ने काडोलाई चौराहा से पिकअप का पीछा कर बाद चांदमा चौराहे से पिकअप जप्त कर 8 गोवंश को पुलिस ने फुलिया कलां गौशाला पहुंचाया।मामले में पुलिस ने पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार कांवट के निर्देशन में आरोपी श्रवण बंजारा को पूर्व में गिरफ्तार किया था तथा टॉप 10 में वांछित अवैध गोवंश परिवहन करते हुए फरार आरोपी की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस शाहपुरा राजेश आर्य,रमेश तिवारी पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में प्रकरण सं 175/2024 धारा 5 89 गौवंश अधिनियम मे अवैध गौवंश परिवहन मे जब्तशुदा पीकअप का वाहन स्वामी की तलाश हेतु थानाधिकारी देवराज सिह द्वारा पुलिस थाना फुलियाकला पर टीम का गठन कर गौवंश परिवहन मे जब्तशुदा पीकअप का वाहन स्वामी आरोपी कमलेश पिता विनोद कुमावत उम्र 31 साल निवासी शम्भुपुरा को गिरफ्तार किया जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।तथा हेड कांस्टेबल भारमल ने बताया की मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है वही गोवंश परिवहन मामले में पिकअप स्वामी और श्रवण बंजारा के अलावा एक और अन्य आरोपी भी लिप्त है जो अभी फरार है पुलिस द्वारा तलाश जारी है।