मुकेश खटीक
मंगरोप।जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस के निर्देशन में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।हमीरगढ़ थाना पुलिस ने सर्विस रोड एनएच-48 पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर एक देशी पिस्टल व प्लसर मोटरसाइकिल जब्त की है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पारस जैन एवं वृताधिकारी वृत सदर श्री श्यामसुंदर आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी हमीरगढ़ श्री संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।जानकारी के अनुसार मंगलवार को गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक प्लसर बाइक पर हमीरगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना पर रिको पुलिया स्वरूपगंज के पास पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार बाइक सवार दो युवक दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया,लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम गोविन्दानंद रेगर (19) निवासी दांतड़ा थाना आसीन्द व पीछे बैठे युवक ने अपना नाम युवराज सिंह (23) निवासी बिरधोल थाना कोटड़ी बताया। तलाशी में गोविन्दानंद की पैंट से एक देशी पिस्टल व खाली मैगजीन बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि यह हथियार युवराज सिंह का है। दोनों के पास हथियार का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।अवैध हथियार व बाइक जब्त कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गोविन्दानंद रेगर(19)निवासी दांतड़ा थाना आसीन्द(पूर्व में चोरी के 2 मामलों में ट्रायल पर),युवराज सिंह (23) निवासी बिरधोल थाना कोटड़ी को गिरफ्तार किया।गठित पुलिस टीम में हमीरगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में आशीष मिश्रा,नरपत सिंह,हैडकांस्टेबल विकास कुमार सहित साइबर सेल व थाना स्टाफ की विशेष टीम शामिल रही।