रोहित सोनी
आसींद । लोकसभा चुनाव के मध्य नगर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आसींद थानाधिकारी हंसपाल सिंह ने अवैध हथकढ़ शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आसींद थाना क्षेत्र के रुनारेल गांव में 10 हजार लीटर वाश को नष्ट किया,अवैध हटकड़ शराब के साथ मौके से चार भट्टी को भी नष्ट किया गया, पुलिस की इस कारवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया ।