भीलवाड़ा। शहर के वार्ड संख्या 55 में कुवाड़ा खान के निकट अवैध कचरा स्टैंड को हटाने की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी था। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधायक अशोक कोठारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर विषय की जानकारी ली। नगर निगम के आयुक्त हेमाराम चौधरी से मोबाइल पर बात करके विषय से अवगत करवाया। आयुक्त चौधरी ने विधायक कोठारी को कहा आपके निर्देश की पालना करेंगे, इस पर विधायक कोठारी ने कार्यकर्ताओ से समझाइश कर गौमाता को हरा चारा खिलाकर धरना समाप्त करवाया। राहुल नायक के नेतृत्व में गोविंद शर्मा, दुर्गेश शर्मा, सोनू गौड़, देवेंद्र सिंह राठौड़, दुर्गेश राणावत, विकास जोशी, मोहित सेन, विनोद शर्मा, प्रकाश शर्मा, आकाश सेन, किशन साहु, किशोर कुमार कोली, विक्रम कोली के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, धरने पर नियमित बैठ रहे थ तथा समस्त कॉलोनीवासी धरने को समर्थन दे रहे थे। इस दौरान सत्यनारायण गुग्गड, बाबूलाल टाक, गजेंद्र सिंह राठौड़, शंभु वैष्णव भी उपस्थित थे।