Homeभीलवाड़ाअवैध खनन अभियान :18 नवंबर से 25 नवंबर तक चले अभियान में...

अवैध खनन अभियान :18 नवंबर से 25 नवंबर तक चले अभियान में कुल 75 प्रकरण बनाए और 08 बड़ी मशीनें तथा 36 अन्य वाहन जब्त, 13 मामलों में एफआईआर दर्ज

भीलवाड़ा, 25 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जिले में खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाया गया। यह अभियान 18 नवंबर से 25 नवंबर तक चलाया गया, जिसमें कुल 75 प्रकरण बनाए गए और 08 बड़ी मशीनें तथा 36 अन्य वाहन जब्त किए गए साथ ही 13 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई

उपखण्ड वार की गई कार्रवाई

खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि उपखण्ड वार की गई कार्यवाहियों के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र आसींद में अवैध खनन/निर्गमन के 05 प्रकरण बनाये जाकर 3 वाहन जब्त किये गये। भीलवाड़ा उपखण्ड में कुल 12 प्रकरण बनाये गये जिनमें 01 जेसीबी मशीन तथा 06 अन्य वाहन जब्त किये गये एवं 2 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई। गंगापुर उपखण्ड में एक अवैध खनन एवं एक धारा 177 का प्रकरण बनाया गया तथा एक जेसीबी मशीन जब्त की गई। बिजौलिया उपखण्ड क्षेत्र में कुल 6 प्रकरण बनाये गये तथा एक जेसीबी मशीन जब्त की गई।

IMG 20241125 WA0091

अन्य उपखण्डों में की गई कार्रवाई

गुलाबपुरा उपखण्ड क्षेत्र में कुल 07 प्रकरण बनाये गये एवं 4 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई तथा 1 जेसीबी मशीन एवं 6 अन्य वाहन जब्त किये गये। हमीरगढ़ क्षेत्र में 8 प्रकरण बनाये गये एवं 1 प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई तथा 06 वाहन जब्त किये गये। करेड़ा क्षेत्र में 3 प्रकरण बनाये जाकर दो जेसीबी मशीनें एवं चार अन्य वाहन जब्त किये गये। एक प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई। मांडल उपखण्ड क्षेत्र में 9 प्रकरण बनाये जाकर 4 वाहन जब्त किये गये एवं 1 प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई।

नदी पेटे में अवैध बजरी 400 टन बजरी स्टॉक को खुर्द-बुर्द किया गया

मांडलगढ़ क्षेत्र में 13 प्रकरण बनाये जाकर 1 जेसीबी मशीन एवं 5 वाहन जब्त किये गये। 4 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई। नदी पेटे में पाये गये 400 टन बजरी स्टॉक को नदी में खुर्द-बुर्द किया गया। रायपुर उपखण्ड क्षेत्र में 7 प्रकरण बनाये जाकर एक जेसीबी मशीन एवं 2 अन्य वाहन जब्त किये गये।

खान विभाग की ओर से श्री ओ.पी. काबरा, एस.एम.ई भीलवाड़ा एवं श्री अविनाश कुलदीप, एस.एम.ई. (सतर्कता), भीलवाड़ा द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग की गई।

तीन अभियानों में 360 प्रकरण बनाए और 318.59 लाख रुपये की जुर्माना राशि

पूर्व में भी जिला कलक्टर द्वारा जिले में इस वर्ष तीन अभियान चलाये गये जिनमें कुल 360 प्रकरण बनाये जाकर 318.59 लाख रू की जुर्माना राशि वसूल की गई तथा 78 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

कुछ इस तरह चला अभियान

खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने 24×7 घंटे नियमित मॉनिटरिंग की और समय-समय पर आवश्यक निर्देश दिए। अभियान में उपखण्ड स्तरीय टीमों का गठन किया गया, जिनमें राजस्व विभाग के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षक, खान विभाग के सहायक खनि अभियंता/खनि कार्यदेशक, वन विभाग के क्षेत्रिय अधिकारी तथा पुलिस विभाग के पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाधिकारियों को शामिल किया गया। संयुक्त दलों द्वारा दिन एवं रात्रि में आकस्मिक चैकिंग एवं दबीशें देकर कार्यवाही की गई जिससे खनिज माफियों में हड़कंप मचा हुआ है तथा अवैध खनन पर अंकुश लगा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES