भीलवाड़ा, 18 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता और एसपी श्याम सिंह के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध अभियान में गुरुवार को कुल 05 प्रकरण बनाकर 01 डम्पर, 01 एलएनटी वाहन जब्त किये गये। जिनमें से 01 प्रकरण में संबंधित थाना में अवैध खननकर्ता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं। एसपी श्याम सिंह ने बताया की बीगोद क्षेत्र में खनिज बजरी का लगभग 200 टन स्टॉक, गुलाबपुरा क्षेत्र में अवैध खनिज बजरी का लगभग 3000 टन का स्टॉक , सदर थाना पुलिस ने 1 एल.एन.टी मशीन और 1 डम्पर हमीरगढ़ क्षेत्र में जब्त किये गये।