करेड़ा। उप खंड क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अवैध कोयला भट्टियों पर प्रशासन की कार्यवाही जारी है जिसके तहत् प्रशासन ने बुधवार को भी इन पर पीला पंजा चला कर इनको ध्वस्त किया। उक्त जानकारी देते हुए तहसीलदार कंचन चौहान ने बताया कि करेड़ा ग्राम पंचायत के आसपास खातेदारी में अवैध कोयला भट्टियों का संचालन हो रहा था जिस पर राजस्व टीम गठित कर बुधवार को बैलिया का खेड़ा व करेडा में 31 अवैध कोयला भट्टियों पर पीला पंजा चला कर इनको ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही के दौरान मौके पर गिरदावर जगदीश चन्द्र बलाई, पटवारी ललित शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण राव, सहायक सचिव गणपत लाल जीनगर थे।