सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक क्रेटा कार से 60 किलो 520 ग्राम डोड़ा चुरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरा तस्कर फरार हो गया, क्रेटा गाड़ी के आगे नंबर प्लेट पर सरपंच दूदू लिखा हुआ था, इस कार्रवाई में सवाईपुर चौकी पुलिस के जवानों का विशेष योगदान रहा । थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि बुधवार सुबह चौकी सवाईपुर इंचार्ज अशोक कुमार मय जाप्ता कांस्टेबल मुकेश कुमार, संदीप कुमार व रवि कुमार जाट के साथ प्राइवेट वाहन से गस्त कर रहे थे, इसी दौरान बीगोद की तरफ से एक सफदे रंग क्रेटा कार RJ 21 SD 0259 आई जो संदिग्ध प्रतीत होने से चैक करने हेतू पीछा किया, इस पर सवाईपुर चौकी से आगे रोड पर साईड नही मिलने से कार चालक ने कार को रोड के डीवाईडर के ऊपर से कोस करवाई, जिससे कार का आगे ड्राईवर साईड का टायर फट गया, फिर भी कार चालक कार को दौडाता रहा, सवाईपुर पुलिस के जवानों द्वारा लगातार पीछा करने से कार चालक कार को बनकाखेडा से आगे रोड पर खडी करके फरार हो गया एवं कार में खलासी साईड में बैठा व्यक्ति पकडा गया । जिसकी सूचना चौकी सवाईपुर द्वारा थानाधिकारी थाना बडलियास को दी, जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और कार की तलाशी ली गई तो कार में तीन कट्टों में डोडा चूरा मिला, जिसमें जब्त कर सवाईपुर चौकी पर लाकर वजन किया तो तीनों कट्टों में कुल 60.520 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा होना पाया गया, इस पर डोडा चूरा व कार को जब्त कर मुल्जिम दामोदर पिता बद्रीराम शर्मा उम्र 34 साल निवासी ब्राहमणों की ढाणी लालगढ, पुलिस थाना सांडवा, जिला चुरू को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।
सवाईपुर चौकी पुलिस का रहा विशेष सहयोग
अमित मलिक पदार्थ की इस पूरी कार्रवाई में सवाईपुर चौकी के जवानों का पूरा सहयोग रहा जिसमें चौकी इंचार्ज अशोक कुमार कांस्टेबल मुकेश कुमार, संदीप कुमार व कानि. रवि कुमार जाट ने संदिग्ध क्रेटा गाड़ी का लगातार पीछा करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया ।।
ये रही पुलिस टीम :- सिद्वार्थ प्रजापत उनि थानाधिकारी, अशोक कुमार हैड कानि सवाईपुर चौकी ( विशेष भूमीका ), मुकेश कुमार कानि सवाईपुर चौकी ( विशेष भूमीका ), संदीप कुमार कानि सवाईपुर चौकी ( विशेष भूमीका ), रवि कुमार जाट कानि सवाईपुर चौकी ( विशेष भूमीका ), शैतान सिह कानि थाना बडलियास, राजेन्द्र कुमार कानि थाना बडलियास, विनोद कुमार कानि थाना बडलियास आदि रहे ।