रायला (लकी शर्मा) भीलवाड़ा जिले की रायला थाना पुलिस ने मध्य रात्रि थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान एक मारुति क्रेटा कार से अवैध मादक पदार्थ अफीम को जब्त कर चार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के निर्देश दिए जिसके चलते रायला थाने के बाहर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। वही मुखबिर के बताएं हुलिए के अनुसार भीलवाड़ा की तरफ़ से एक मारुति कार को रोककर तलाशी ली तो कार में अवैध मादक पदार्थ सहित 4 लोगो को डिटेन कर पूछताछ की तो पूछताछ में सामने आया की यह तस्कर चितौड़ से अफीम लेकर जोधपुर जा रहे थे वही रायला थाने के बाहर लगी नाकाबंदी में धरे गए
गिरफ्तार हुए तस्करों से पूछताछ की जा रही है।