Home! Без рубрикиअवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कैट वाहन और पुलिस...

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कैट वाहन और पुलिस को देख भागने की फिराक में थे, टीम ने दबोचा

भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपियों के पास से पिसा हुआ डोडा चूरा बरामद किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरूद्व विशेष अभियान चलाया जा रहा । अभियान के तहत एएसपी पारस जैन मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन एवं सज्जन सिहं आरपीएस वृताधिकारी, वृत शहर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में व थानाप्रभारी राजपाल सिहं के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। 9 दिसंबर को राजेन्द्र कुमार उ.नि. मय जाप्ता गस्त करते हुए सर्किट हाऊस के पास पहुंचे जहाँ रेल्वे स्टेशन की तरफ से दो व्यक्ति अपने पीठ पर बैग लटकाकर रोड़ क्रोस कर होटल लैण्ड मार्क की तरफ जाते नजर आये। उक्त दोनों व्यक्ति कैट वाहन लाईट व पुलिस जाप्ते को देखकर तेज-तेज कदमों से लैण्ड मार्क होटल के पास स्थित गली की तरफ जाने लगे। उक्त दोंनों व्यक्तियों का टीम ने पीछा कर रुकवाया व नाम पता पूछा तो एक आरोपी ने अपना नाम प्रताप पुत्र बसीर लौहार उम्र 77 साल निवासी पनिहारी पुलिस थाना बरवाला जिला हिसार (हरियाणा) व दुसरे ने अपना नाम सुरेन्द्र पुत्र रामकुमार जाट उम्र 47 साल निवासी सिसाय काली रावन पुलिस थाना हासी जिला हिसार (हरियाणा) होना बताया। उक्त दोनों व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर कैट वाहन व पुलिस को देखकर तेज-तेज भागकर जाने का कारण पूछा तो कोई सन्तोष प्रद जवाब नही दिया। उक्त दोनों व्यक्तियों कि तलाशी ली गई तो प्रताप की पीठ पर लटकाए काले व नीले रंग के कपड़े का झौला (बैग) व सुरेन्द्र की पीठ पर लटकाये काले रंग के कपड़े का झौला (बैग) को हाथ से दबाकर देखा तो अन्दर कुछ सामान भरा हुआ पाया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों को बैग में भरे सामान के बारे में पूछा तो कभी आटा होना बताते तथा कभी घरेलू सामान होना बताकर काफी घबराये हुए लग रहे थे। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा बैग के अन्दर भरे पदार्थ के बारे में सही जानकारी नही देने पर दोनो आरोपियों के बैग को खोलकर देखा तो अन्दर प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में पिसा हुआ डोडा चूरा भरा पाया गया। प्रताप व सुरेन्द्र से पूछने पर उक्त दोनों ने भी उक्त थैलों में भरे मादक पदार्थ को पिसा हुआ डोडा चूरा बताया। टीम ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है । मामले की जांच कोतवाल शिवराज गुर्जर द्वारा की जाएगी । टीम में प्रतापनगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह, उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दशरथ सिहं, नरेश, बजरंग (विशेष योगदान) शामिल रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES