रायला( लकी शर्मा)। रायला क्षेत्र में माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। माइनिंग विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे पर रायला पुलिया के पास अवैध मिट्टी से भरे एक डंपर RJ06 GA 8254 को रफ्तार में आते हुए पकड़ा। डंपर चालक से पूछताछ की गई, लेकिन वह मिट्टी के परिवहन को लेकर संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे सका। माइनिंग विभाग की टीम ने अवैध परिवहन की पुष्टि होने पर डंपर मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
कार्रवाई के बाद डंपर को जब्त कर रायला थाने में खड़ा करवाया है। हालांकि माइनिंग विभाग की टीम ने डंपर मालिक का नाम उजागर नही किया है। विभाग का कहना था की जब रसीद कटेगी जब RC देखकर नाम का सत्यापन किया जाएगा।


