भीलवाड़ा । एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है । जिसके अंतर्गत मांडल थाना पुलिस ने एक आरोपित को अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया की आरोपित मोहन उर्फ मोनू गाडरी निवासी सुरास थाना मांडल को गिरफ्तार किया है । जो पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है । एएसपी सहाड़ा रोशन लाल के निर्देशन और वृताधिकारी मेघा गोयल के सुपरविजन में टीम गठित कर आरोपित को मेजा से आगे सुराज रोड पर घेरा डालकर अवैध पिस्टल मय मैगजीन और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा । पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है की उक्त पिस्टल कहा से और किस मंशा से लाया ।