जे पी शर्मा
बनेड़ा- थाना पुलिस ने गुरुवार रात्रि को कोटा बाईपास पर नाकाबंदी के वाहन चैकिंग के दौरान अवैध रूप खनन कर के बजरी परिवहन कर रहे एक ट्रेलर को जब्त कर के थाने में खडा करवाया गया
थाना प्रभारी नंद लाल रिणवा मय जाब्ते के गुरुवार रात्रि को कोटा बाईपास पर खेडलिया चौराहे पर नाकाबंदी कर के वाहनों की जांच कर रहे थे इस दौरान सवाईपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर डम्पर को रौक कर के उसकी जांच की तो ट्रेलर में अवैध रूप खनन कर बजरी भरी हुई थी पुलिस ने बजरी से भरे ट्रेलर को जब्त कर लिया वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक व खलासी फरार हो गए
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |