मुकेश खटीक
मंगरोप।जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को नाकाबंदी की।इस दौरान हमीरगढ़ कस्बे की तरफ से तेज रफ्तार आ रही स्वीफ्ट कार आरजे 45 सीएक्स 2204 को पुलिस ने रोककर तलाशी ली।तलाशी के दौरान स्वीफ्ट कार की पीछे की सीट पर 4 कागज के गते की प्रत्येक पेटी मे 48 पव्वे अवैध शराब के रखे हुए मिले।पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर स्वीफ्ट कार मे बैठे सांवर नाथ योगी पिता शिव नाथ उम्र 21 साल निवासी बिलियां कला थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा व धर्मराज गुर्जर पिता किशन गुर्जर उम्र 19 साल निवासी बिलियाकलां थाना हमीरगढ जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया।दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 08/2025 धारा 14,19/54 एक्साईज एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया है।
गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी दिलीप सिंह,नरपत सिंह,कॉन्स्टेबल विशम्बर दयाल,जयप्रकाश,राहुल आदि शामिल थे।