Homeभीलवाड़ाअवैध शराब की ब्रांच से परेशान ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर...

अवैध शराब की ब्रांच से परेशान ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जताया आक्रोश

मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के रैगर मोहल्ले में चल रही अवैध शराब की ब्रांच से परेशान होकर शनिवार देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मंगरोप थाने का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि मोहल्ले में पिछले कई महीनों से एक व्यक्ति ने अवैध शराब की ब्रांच खोल रखी है, जहां रोजाना देर रात तक शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है।नशे में धुत लोग ब्रांच के बाहर ही गंदगी फैलाते हैं,अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और महिलाओं से दुर्व्यवहार तक करते हैं।इससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।ग्रामीण लक्ष्मी देवी रैगर ने बताया कि करीब दो माह पूर्व भी इस संबंध में थाने में शिकायत दी गई थी,लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।उन्होंने आरोप लगाया कि कार्रवाई के अभाव में आरोपी अब खुली धमकियां दे रहा है कि “चाहे कुछ भी कर लो,मैं शराब बेचता रहूंगा।”इस घटना से नाराज होकर शनिवार रात पप्पूलाल रैगर,शंभुलाल,नारायण,कन्हैयालाल,महावीर,शांतिदेवी,सीतादेवी,बदामदेवी,राधादेवी,मूलीदेवी सहित रैगर समाज के अनेक महिला-पुरुष थाने पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अवैध शराब की ब्रांच को तुरंत बंद करने और आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से मोहल्ले में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है,जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES