करेड़ा। राजेश कोठारी
उपखंड क्षेत्र के नारेली गांव में अवैध शराब व मीट की दुकानें हटाने की मांग को लेकर सरपंच लादू लाल गुर्जर के नेतृत्व में उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया की विधालय मार्ग पर अवैध शराब व मीट की दुकानें हैं जिस पर शराबी लोग आये दिन लड़ाई झगड़ा करते हैं जिससे बिना कारण माहौल खराब होता है और विद्यालय के छात्र छात्राओं को भी आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 5 दिन में अवैध शराब व मीट की दुकानें नहीं हटाई गई तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।


