अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक जाने को किया गिरफ्तार
स्मार्ट हलचल/ शशिकांत शर्मा
वैर महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह एवं सीताराम बैरवा वृत्ताधिकारी वृत्त भुसावर के निर्देशन में भूरी सिंह स०उ०नि० मय द्वारा कार्रवाई की गई। दिनांक 28 फरवरी 2024 को भूरी सिंह स०उ०नि० मय में जाब्ता बाबूलाल कानि ०नंबर 414, पवन कुमार कांस्टेबल नंबर भी 2036 द्वारा शमशान घाट के पास बयाना गेट कस्बा बैर में अवैध शराब की बिक्री करते हुए मुलजिम बीरबल पुत्र रूप सिंह जाति जाटव उम्र 36 साल निवासी बयाना गेट कस्बा वैर में पुलिस थाना में जिला भरतपुर से अवैध शराब के 58 बब्बा ढोलामारू के जप्त कर उक्त मुलजिम को गिरफ्तार किया गया गिरफ्ताशुदा मुलजिम बीरबल के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 42/ 2024 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार व्यक्ति बीरबल पुत्र रूप सिंह जाति जाटव उम्र 36 साल निवासी बयाना गेट कस्बा वैर पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर राजस्थान का है जानकारी थाना अधिकारी जनक सिंह गुर्जर द्वारा दी गई।