भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रिको 4 में लेबर कांट्रेक्टर पन्नाराम जाट और उसके साथियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में एक और फरार वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । प्रतापनगर थाना पुलिस के अनुसार 29 अप्रैल को लेबर ठेकेदार और उसके साथ रिको 4 में बैठे थे इस दौरान दो गाड़ियां वहां आकर रूकी उसमे से 8 से 10 लोग बाहर निकले और पिस्टल, लोहे के पाइप और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था । इस मामले में पुलिस ने पूर्व में सत्यनारायण गुर्जर, सांवरमल गाडरी, साजन खटीक, ईश्वरचंद आचार्य, नारूलाल बंजारा, सुरेश गुर्जर, भोलू माली और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया था । एक फरार वांछित आरोपी 30 वर्षीय कालू लाल गुर्जर निवासी सुरास , मांडल को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । थाना क्षेत्र में अवैध वसूली और रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के इस मामले में पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है साथ ही एक स्कॉर्पियो और एम जी हेक्टर कार जप्त की है । आरोपी कालू लाल के खिलाफ प्रतापनगर और पुर थाने में पहले से मामले दर्ज है ।