शाहपुरा@(किशन वैष्णव )शाहपुरा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा वर्तमान में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य के निर्देशन व नरेन्द्र कुमार पारीक वृताधिकारी वृत जहाजपुर के निकटतम सुपरविजन में कार्यवाही की गई।जिसमे 19 नवंबर को शक्करगढ थाना इंचार्ज एएसआई शिवराज मय जाप्ते द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर आमल्दा चौराहा थाना शक्करगढ में स्थित चांदली होटल के पास घूम रहे सुरज पिता गोविन्द शर्मा उम्र 19 साल निवासी मानपुरा थाना मांडलगढ अवैध धारधार छुर्रे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस पर प्रकरण संख्या 188/2024 धारा 4/25 थाना शक्करगढ में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी थाना शक्करगढ की पुरानी चौकी अमरगढ के भवन में धारधार हथियार के साथ रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल की गई थी मुल्जिम पर कानूनी कार्यवाही की जाकर आगे भी अपराधियों पर अंकुश लगाने व सोशल मीडिया पर आमजन में भय फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही जारी रहेगी।