पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। अवैध अतिक्रमण की सूचना पर अतिक्रमण हटाने गए दस्ते और मौके पर तमाशा देख रहे तमाशाबीन लोगों के साथ अतिक्रमियों ने पत्थर फेंकने के बाद मारपीट कर दी। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई ।दो महिलाओं सहित एक युवक इस मारपीट में चोटिल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
मामला मांडल थाना क्षेत्र के संतोषपुरा पंचायत के कीरखेड़ा गांव का है। गांव में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत के बाद एक टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी, इस दौरान अतिक्रमियों द्वारा इस टीम पर और मौके पर मौजूद तमाशा देख रहे लोगों पर पत्थर फेंके गए और उनके साथ मारपीट की। मारपीट की घटना में गांव की दो महिलाएं और एक पुरुष चोटिल हो गए। इन्हें मांडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए ले जाया गया। सूचना मिलने के बाद मांडल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाईश की और मामले को शांत करवाया ।