भीलवाड़ा । बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट के बावजूद के इलाको में अवैध बजरी माफिया सक्रिय है और धडल्ले से नदी के पेटो को खाली कर रहे है । भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है । मंगलवार देर रात भी बीगोद क्षेत्र में बरुखेड़ा के पास बनास नदी पर टीम ने दबिश देकर अवैध बजरी खनन करते दो दो डंपर और एक एलएनटी मशीन को जप्त किया उक्त कार्यवाही शिकायत मिलने के बाद बीगोद थाने के दीवान सतपाल के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई । मौके से सत्यनाराय बैरवा निवासी सांडगांव, हीरालाल गुर्जर निवासी सेवनी, देवा गुर्जर मोटरो का झोपड़ा और दिनेश धाकड़ निवासी मुकुनपुरिया को गिरफ्तार किया गया और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया वही
जब्त वाहनों को थाने लाकर खड़ा किया और अग्रिम कार्यवाही के लिए खनन विभाग को सूचित किया ।













