Homeभीलवाड़ाअवैध बजरी बेचने की शिकायत पर भीलवाड़ा सहित बजरी कारोबारियों के ठिकानों...

अवैध बजरी बेचने की शिकायत पर भीलवाड़ा सहित बजरी कारोबारियों के ठिकानों पर सीबीआई की रेड से मचा हड़कंप

भीलवाड़ा । राजस्थान में बजरी कारोबारियों के खिलाफ सीबीआई शनिवार को बड़े एक्शन मूड में दिखी। इस दौरान सीबीआई ने शनिवार को बजरी कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाली ।  इनमें सीबीआई की जयपुर समेत राजस्थान के 14 ठिकाने पर कार्रवाई बताई जा रही हैं। इनमें टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर, नागौर, जहाजपुर और भीलवाड़ा समेत ठिकाने शामिल हैं, जहां सीबीआई की टीम लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। उनके खिलाफ लीज अवधि समाप्त होने के बाद भी बजरी स्टॉक बेचने की शिकायत हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार्रवाई बजरी कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर बताई गई, लेकिन इस मामले में मेघराज सिंह ने लेटर जारी कर बताया कि सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सीबीआई ने बजरी कारोबारियों के तीन ठिकानों पर मारी रेड

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने शनिवार को बजरी कारोबारियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। इनमें जयपुर में टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर, नागौर, जहाजपुर और भीलवाड़ा समेत ठिकाने शामिल हैं। इस दौरान भीलवाड़ा में लीज धारक संजय गर्ग के कार्यालय पर कार्रवाई की। इसी तरह टोंक जिले के धांधोली स्थिति एसआर एसोसिएट्स के ऑफिस में कार्रवाई की गई । सीबीआई ने अपनी तीसरी कार्रवाई जहाजपुर में शेखावत एसोसिएट के ऑफिस में की।

लीज अवधि पार होने के बाद भी अवैध बजरी स्टॉक बेचने की शिकायत

जानकारी के अनुसार ठिकानों पर लीज अवधि पर हो जाने के बाद भी अवैध बजरी स्टॉक बेचने की शिकायतें मिल रही थी। इस सूचना पर सीबीआई के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सीबीआई के अधिकारी सभी ठिकानों पर लगातार सर्च अभियान चलाकर पूछताछ की । लीज धारकों के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्रवाई से हड़कम्प पर मच गया । वहीं बजरी माफिया इधर-उधर हो गए हैं।

4 माह पहले भी बजरी कारोबारी पर हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि 4 महीने पहले भी ईडी की टीम ने खनन और होटल कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान प्रवर्तन निर्देशालय ने मेघराज सिंह के जयपुर आवास सहित, नागौर, उदयपुर, जैसलमेर के कई ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें जयपुर समेत उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 35 लाख से ज्यादा की नकदी जब्त की गई थी। इस कार्रवाई में उदयपुर के खनिज और माइन्स विभाग के अधिकारियों के साथ भी मिली भगत सामने आई। इस दौरान ईडी ने खनिज विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कम्प्यूटर और डिजिटल सामग्री भी जब्त की थी।

सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मेघराज सिंह ने इनकार किया

इधर, राजस्थान में शनिवार को सीबीआई की रेड की बड़ी कार्रवाई को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बजरी कारोबारी मेघराज सिंह का नाम सामने आया। इसमें बताया गया कि उनके जयपुर ऑफिस सहित 14 ठिकानों पर सीबीआई ने कार्रवाई की हैं, लेकिन इस कार्रवाई की खबरें चलने के बाद मेघराज सिंह ने एक लेटर जारी कर उनके खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई से इनकार कर दिया है। मेघराज सिंह ने पत्र में लिखा कि मेरे या मेरे किसी भी परिसर में सीबीआई की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।

2018 में सुप्रीम कोर्ट ने बजरी खनन पर लगाई थी रोक

राजस्थान में बनास नदी में लगातार हो रहे कटाव को देखते हुए वहां के लोगों ने अवैध बजरी खनन को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2017 को राजस्थान में बजरी खनन पर रोक लगा दी गई। इसके बाद मार्च 2018 को बजरी खनन के लिए सभी एलओआई तय अवधि पूरी होने के बाद समाप्त कर दिए गए। इसके बाद 4 साल तक बजरी खनन पर रोक लगी रही। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2021 को राजस्थान में बजरी खनन पर लगी रोक हटा दी, लेकिन अभी भी वैध रूप से बजरी खनन शुरू नहीं हो पाया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES