Homeभीलवाड़ाअवैध बजरी दोहन के खिलाफ आंदोलन पर उतरे पडासौली के ग्रामीण

अवैध बजरी दोहन के खिलाफ आंदोलन पर उतरे पडासौली के ग्रामीण

सांवर मल शर्मा
आसींद 3 मार्च । आसींद थाने के अंतर्गत पड़ासोली पंचायत मुख्यालय के पुरानी पडासोली में नेखाडी नदी के तट पर ग्रामीण एकत्रित होकर अवैध बजरी दोहन के खिलाफ आंदोलन पर उतर गये वहीं मौके पर महिलाओ सहित ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । आसींद पुलिस मौके पर पहुंची वहीं ग्रामीणों को कहना है कि आए दिन अवैध बजरी दोहन करने वाले अपने हाथों में तलवारे लाठियां लेकर ग्रामीणों को डराते हैं । वहीं जगह-जगह अवैध बजरी का दोहन कर रहे हैं, ग्रामीणों ने अनेक बार समझाया लेकिन वह नहीं माने वही रविवार सुबह 10 बजे पूरा गांव एकत्रित होकर नेखाड़ी नदी के तट पर अवैध बजरी दोहन के खिलाफ आंदोलन पर उतर गए और बजरी दोहन करने वाले बजरी माफियाओ को चारों तरफ से घेर लिया । आसींद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया । आसींद पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरी की लीज एवम ग्रामीणों ने जो आरोप लगाए उनकी जांच की जाएगी वही मौके पर पटवारी और तहसील दार को भेज कर जांच करवाई जाएगी ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES